स्वास्थ्य मानव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और पहली प्राथमिकता भी। पहला सुख निरोगी काया के लिए हर व्यक्ति अपनी प्रतिबद्धता के साथ अपने स्वास्थ्य को लेकर भी कार्य करता है। राजस्थान कांग्रेस सरकार अपने नागरिकों के प्रति इसी धारणा के साथ कार्य कर रही है।
राजस्थान कांग्रेस सरकार 1 अप्रैल 2021 को प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आयी। चिरंजीवी योजना के तहत प्रदेश के आम नागरिकों को सरकारी या निजी अस्पताल में उपचार के लिए ₹5 लाख तक कैशलेस बीमा की योजना लागू की गई थी, जिसको बढ़ाकर वित्त वर्ष 2022 के बजट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ₹10 लाख रुपए तक कर दिया है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के 1 करोड़ 33 लाख जुड़ चुके हैं। इस स्वास्थ्य बीमा योजना में 1576 बीमारियां, जिनमें कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, एंजियोग्राफी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल हैं।
इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया है। इसके अलावा गरीब जिनका, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं है, उन परिवारों को जिला कलेक्टर द्वारा सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया हैं। बजट घोषणा में चिरंजीवी योजना के लिए ₹3500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत ₹7 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने लगभग ₹930 करोड़ के कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर ली है।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
कांग्रेस सरकार प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ निभा रही है। कांग्रेस का ध्येय हमेशा जनता की प्राथमिकता के लिए रहा है। जन-जन की मूलभूत सुविधाओं के लिए कांग्रेस हमेशा कार्य करती रही है। प्रदेश के हर नागरिक तक स्वास्थ्य से जुडी बुनियादी सुविधाओं को पहुँचाना राजस्थान सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए देश में फ्री दवा वितरण और उसके बाद स्वास्थ्य से जुडी लगभग सभी बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधाएं प्रारंभ की हैं। प्रदेश के हर नागरिक के स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और राजस्थान सरकार इसके लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।