वोटर अधिकार पत्र
"वोटर अधिकार पत्र" भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा शुरू किया गया अभियान है। इस अभियान का उद्देश्य बिहार के प्रत्येक नागरिक के कमाई, दवाई, पढ़ाई और सामाजिक न्याय से जुड़े अधिकारों को सुनिश्चित करना है।
महागठबंधन सरकार के गठन के बाद, इन सभी अधिकारों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू किया जाएगा, ताकि सामाजिक और आर्थिक न्याय की नींव मजबूत की जा सके।
"वोटर अधिकार पात्र अभियान" के तहत कमाई, दवाई, पढ़ाई और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करना कांग्रेस का लक्ष्य है। इस अभियान के तहत गरीब परिवारों को उद्योग के लिए ₹2 लाख तक की सहायता दी जाएगी। विधवा, दिव्यांगजन और वृद्धजनों को ₹1500 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। भूमिहीन परिवारों को मकान बनाने हेतु 3 से 5 डिसमिल जमीन दी जाएगी। बिहार के प्रत्येक विधानसभा में स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ₹50 करोड़ 'बिहार बनाओ स्टार्टअप फंड' दिया जाएगा। बिहार के हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसी प्रकार के अधिकारों को "वोटर अधिकार पात्र अभियान" में शामिल किया गया है।
बिहार की जनता को मिलने वाले अधिकारों की जानकारी आप "वोटर अधिकार पत्र" में पढ़ सकते हैं।
हमारा लक्ष्य
बिहार के हर वर्ग, हर धर्म, हर लिंग और हर आयु के व्यक्ति को उनका वाजिब हक दिलाना है। महागठबंधन सरकार बनने पर यह हमारा वादा नहीं, हमारा संकल्प होगा कि ये सभी अधिकार जमीनी स्तर तक पहुँचें।
अधिकारों की पूर्ति का प्रमाण
जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां हमने जनता के हक में काम किया है। तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल में कांग्रेस की सरकारें जनता के अधिकारों के हित में कार्य कर रहीं हैं। बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में भी महागठबंधन की सरकार ने अपने वादे को पूरा किया है।
बिहार में महागठबंधन की 17 महीनों की अल्प कार्यकाल सरकार में भी हमने जनता के अधिकारों को ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में ठोस कार्य किए हैं।
वोटर अधिकार अभियान का हिस्सा बनने के लिए बिहार की जनता को दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करना हैं और कांग्रेस कार्यकर्ता के माध्यम से अपना ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट पर भरना है।
वोटर अधिकार पत्र मिस्ड कॉल नंबर– 7065652025 वेबसाइट - https://voteradhikarpatra.com/
Voter Adhikar Patra
"Voter Adhikar Patra" is a campaign started by the Indian National Congress. The aim of this campaign is to ensure the rights related to earning, medicine, education and social justice of every citizen of Bihar.
After the formation of the Grand Alliance Government, all these rights will be implemented with full commitment, so that the foundation of social and economic justice can be strengthened.
Under the "Voter Rights Campaign", Congress's goal is to ensure income, medicine, education and social justice. Under this campaign, poor families will be given assistance up to ₹ 2 lakh for industry. Widows, disabled people and elderly people will be given pension of ₹ 1500 per month.
Landless families will be given 3 to 5 decimals of land to build houses. ₹50 crore 'Bihar Banao Startup Fund' will be given to promote local employment in every assembly constituency of Bihar.
Every household in Bihar will be given 200 units of electricity free of cost. Similar rights have been included in the "Voter Adhikar Campaign".
You can read about the rights available to the people of Bihar in "Voter Adhikar Patra".
Our Aim is to ensure that people of every class, every religion, every gender and every age in Bihar get their due rights. If the Mahagathbandhan government is formed, it will not be our promise but our resolution that all these rights reach the grassroots level.
Proof of fulfilment of rights: Wherever there are Congress governments, we have worked for the rights of the people. Congress governments in Telangana, Karnataka, Himachal are working in the interest of people's rights.
Even in Bihar's neighboring state Jharkhand, the Grand Alliance government has fulfilled its promise.
Even during the short tenure of 17 months of the Grand Alliance government in Bihar, we have done concrete work towards fulfilling the rights of the people with honesty and commitment.
To be a part of the Voter Rights Campaign, the people of Bihar have to make a missed call on the given number and fill their online form on the through a Congress worker.
Voter Adhikar patra missed call number – 7065652025 Website – https://voteradhikarpatra.com/